अफशीन फातिमा ने किया टॉप

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। एलआईसी से सेवा निवृत्त हुए जिले के प्रतिष्ठित नागरिक इकबाल खान की पोती एवं मो.अरशद अफरीन खान की पुत्री अफशीन

फातिमा ने सेंट फ्रांसिस स्कूल में कक्षा तीसरी में 94.06 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मेधावी प्रतिभा की धनी अफशीन ने सभी विषयांे में विशेष योग्यता हासिल किया। अफशीन को मिली उपलब्धि पर उनके परिजनों व शुभचिंतकों ने उन्हें बधाईयां देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।