भव्यता से मनायी गयी अग्रसेन जयंति

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। अग्रकुल प्रवर्तक महाराज श्री अग्रसेन की जयंति रविवार को हर्षाेल्लास और भव्यता से सिवनी अग्रवाल समाज द्वारा मनायी गयी।

लूघरवाड़ा स्थित अग्रोहाधाम में महाराजश्री के पूजन हवन में अतिथियों व सामाजिक जनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। महाराज अग्रसेन व माता महा लक्ष्मी की पूजन उपरांत महा आरती की गयी। इससे पहले रविवार सुबह छिंदवाड़ा रोड पर स्थित गंगा नगर से वाहन रैली निकाली गयी। जोरदार बारिश के बावजूद वाहन रैली में सामाजिक सदस्यों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

इस वाहन रैली में नागपुर व छपारा से आये अतिथि शामिल हुए। शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वाहन रैली लूघरवाड़ा अग्रोहा धाम में समाप्त हुई। यहाँ महाराजश्री के हवन पूजन के बाद मंचीय कार्यक्रम में अतिथियों व उनके परिजनों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नागपुर के गोपाल अग्रवाल व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विष्णु प्रसाद पचेरीवाला का पुष्पगुच्छ से सिवनी अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्रीमति शारदा अग्रवाल व वरिष्ठ अतिथि छपारा के गेंदलाल अग्रवाल का स्वागत किया गया।

मंचीय कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अतिथि गेंदलाल अग्रवाल द्वारा 01 लाख रुपये, हरि प्रसाद अग्रवाल द्वारा 05 लाख रूपये, दुर्गा प्रसाद अग्रवाल द्वारा 05 लाख रूपये, महादेव अग्रवाल द्वारा 04 लाख 51 हजार रूपये व रजवाड़ा के संचालक मनीष अग्रवाल द्वारा एक लाख रुपये की राशि निर्माणाधीन अग्रसेन भवन के लिये प्रदान करने की घोषणा की गयी।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि गोपाल अग्रवाल अस्वस्थ्य होने के कारण मंच पर आसीन नहीं हुए। अध्यक्षीय उदबोधन देते हुए विष्णु प्रसाद अग्रवाल द्वारा सिवनी अग्रवाल समाज व आयोजन समिति को सफल कार्यक्रम के लिये साधुवाद दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान महासचिव नरेश अग्रवाल ने कार्यसमिति के चुनाव 22 दिसंबर को कराये जाने की घोषणा की। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भव्यता प्रदान करने वाले समाज के तीन महिला मण्डलों क़ो उनके उत्कृष्ट कार्याें के लिये सम्मानित किया गया। तीनों महिला मण्डलों अग्र नारी शक्ति, अग्रोहा सखी मंच एवं अग्रवाल महिला एकता मंच को उपस्थित अतिथियों ने स्मृति चिन्ह व 5100 रुपये की राशि देकर सम्मानित किया।