(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला कोटवार संघ ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को गत दिवस एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि कोटवारों को ग्राम विकास में रखते हुए उसे चतुर्थ श्रेणी की शासकीय सुविधा उपलब्ध करवायी जाये, यदि इसमें शासकीय सुविधा उपलब्ध कराने में विलंब हो तो जिसके पास जमीन है, उसे आठ हजार रूपये वेतन और जिसके पास जमीन नहीं है उसे 15 हजार रूपये वेतन दिया जाये।
इसके साथ ही ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि जब तक कोटवार लोग नियमित न हों, तब तक कोटवारो को मिली सेवा भूमि को भूमि स्वामी होने का स्पष्ट आदेश करें। कोटवारों को दी जाने वाली वर्दी के रूपये स्वयं उनके खाते में जमा किये जायें।इसके साथ ही बताया गया है कि विधान सभा एवं लोकसभा चुनाव ड्यूटी का मानदेय आज तक प्राप्त नहीं हुआ है। ज्ञापन में आगे कहा गया है कि प्रतिमाह मिलने वाला मानदेय का भुगतान भी प्रतिमाह निश्चित तिथि पर किया जाये।
उक्त ज्ञापन सौंपते समय चुन्नी लाल सिंगोतिया भूतपूर्व अध्यक्ष, राजेन्द्र त्रिपूडे़ बरघाट तहसील अध्यक्ष, नंद किशोर डहेरिया सिवनी तहसील अध्यक्ष, कन्हैया लाल खवासा, भरत लाल नागले, सहस कुमार डहेरिया, पप्पू गजभिये, जसवंत डहेरिया, यशवंत रंगारे, करूणा डोंगरे उपाध्यक्ष, शहीदा बानो कोषाध्यक्ष, कुसुम सोनारे, मनोज मेश्राम, महेश कुमार डहेरिया, मनीराम डहेरिया, मलखान डहेरिया, सुखराम मेश्राम इत्यादि संघ के सदस्य उपस्थित रहे।