चारों ने किया 85 हजार पर हाथ साफ

 

(ब्यूरो कार्यालय)

घंसौर (साई)। घंसौर क्षेत्र में एक बार फिर चोरों की धमक सुनाई देने लगी है। बीति रात बरेला में एक घर से 85 हजार रूपए के सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

घंसौर थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम ने बताया कि बीति रात बरेला निवासी जयराम नेमा का परिवार जब गहरी नींद में सोया हुआ था उस समय चोरों ने उनके घर पर धावा बोला और अलमारी में रखे जेवर एवं नकद सहित लगभग 85 हजार रूपए की सामग्री पर हाथ साफ कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है।