(ब्यूरो कार्यालय)
आदेगांव (साई)। आदेगांव पुलिस के द्वारा मादक पदार्थों के मामले में सख्ती आरंभ किए जाने के अच्छे प्रतिसाद सामने आते दिख रहे हैं। गांजा जप्त करने के बाद पुलिस को शराब का जखीरा पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही में आदेगांव थानांतर्गत डागावानी निवासी सुखलाल (26) पिता पतिराम कुशवाहा के कब्जे से 08 पेटी देशी शराब जप्त की गई है। इसमें 06 पेटी (300 पाव) प्लेन एवं 02 पेटी मसाला (100 पाव) शराब जप्त की गई है।
इस तरह जप्त की गई कुल 72 लीटर शराब की कीमत 26 हजार रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह शराब किस ठेकेदार के पास से सुखलाल के द्वारा लाई गई थी।