सरकारी चिकित्सकों की कसी गयी नकेल!

 

 

शासन ने 2014 के आदेश में संशोधन कर निकाला नया आदेश

(अय्यूब कुरैशी)

सिवनी (साई)। सरकारी चिकित्सकों को अब मरीज़ों के प्रति ज्यादा जवाबदेह बनाने के लिये राज्य सरकार के द्वारा एक नया आदेश जारी किया गया है। मूलतः 10 जनवरी 2014 के आदेश सहित अन्य आदेशों के प्रकाश में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के उप सचिव भागीरथ सुनहरे के हस्ताक्षरों से नया आदेश जारी किया गया है। इस तरह का आदेश सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि इस आदेश के तहत ब्हाय रोगी विभाग (ओपीडी) में अब सुबह 09 बजे से दोपहर 04 बजे तक मरीज़ों का परीक्षण किया जायेगा। इसके तहत दोपहर साढ़े तीन बजे के पहले किसी भी परिस्थिति में पर्ची बनाये जाने का काम बंद नहीं किया जायेगा। दोपहर डेढ़ बजे से सवा दो बजे तक भोजन का अवकाश रखा गया है।

सूत्रों ने बताया कि इस आदेश में रविवार एवं अन्य सरकारी अवकाश वाले दिनों में आपात कालीन ओपीडी 24 घण्टे खुली रहेगी इसके अलावा विशेषज्ञ चिकित्सक सुबह 09 बजे से 11 बजे तक अपने – अपने वार्ड के राउंड लेंगे। यदि सप्ताह में लगातार दो दिन अवकाश होता है तो उस परिस्थिति में अवकाश के दूसरे दिन नियमित खुलने वाली ओपीडी सुबह 09 बजे से 11 बजे तक खुलेगी।

सूत्रों ने आगे बताया कि इस आदेश के तहत सामान्य दिनों में वार्ड अथवा पलंग के प्रभारी चिकित्सक अपने – अपने वार्ड का राउंड इस तरह लेंगे कि ओपीडी की सेवाएं प्रभावित न हो पायें। इसके अलावा राउंड लेते समय मरीज़ों के चेकअप के अलावा वे केस शीट पर विस्तार से विवरण अंकित करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि इस आदेश में आपात कालीन सेवाओं को तीन पालियों में संचालित करने के निर्देश दिये गये हैं। पहली पाली सुबह 08 बजे से दोपहर 02 बजे, दूसरी पाली दोपहर दो बजे से रात्रि 08 बजे एवं तीसरी पाली रात्रि 08 बजे से सुबह 08 बजे तक निर्धारित की गयी है। सिवनी का अस्पताल 400 बिस्तरों की क्षमता वाला है अतः यहाँ प्रत्येक पाली में दो-दो चिकित्सकों को सेवाएं देना होगा।

सूत्रों ने बताया कि इसी तरह प्रसूति वार्ड में स्त्री रोग, शिशु रोग विशेषज्ञ तथा महिला चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी जायेगी। यदि महिला चिकित्सकों की संख्या तीन से कम है तो रात की पाली में ड्यूटी रोटेशन के हिसाब से लगायी जायेगी। कुल मिलाकर प्रसूति विभाग में चौबीसों घण्टे चिकित्सकों की सुनिश्चिता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।

सूत्रों की मानें तो एसएनसीयू वार्ड में हर जिला अस्पताल में चित्सिकों के चार पद स्वीकृत हैं। इस वार्ड में भी चौबीसों घण्टे चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा आपात कालीन सेवाओं में अगर सामान्य छोटी मोटी बीमारी के मरीज़ आते हैं तो उनका उपचार भी प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।

सूत्रों ने बताया कि इस आदेश के तहत आपात कालीन सेवाओं में आने वाले गंभीर मरीज़ों के लिये पृथक से पंजी संधारित की जायेगी। इसके अलावा जब दूसरा चिकित्सक इस ड्यूटी को करने पहुँचे तो उसे वार्डस में भर्त्ती गंभीर मरीज़ों की जानकारी वार्ड में जाकर प्रत्यक्ष रूप से बतायी जाकर चार्ज को बकायदा हेण्ड ओवर टेक ओवर किया जाये।

(क्रमशः जारी)

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.