उल्टी दस्त से चार दर्जन बीमार

 

 

दूषित पेयजल का सेवन करना पड़ा भारी

(फैयाज खान)

छपारा (साई)। जनपद पंचायत छपारा के अंतर्गत आने वाले सुकरी ग्राम में उल्टी दस्त का जमकर प्रकोप फैला हुआ है। इस बीमारी की जद में गाँव के चार दर्जन से ज्यादा लोग आये बताये जा रहे हैं। बीमारों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपारा में जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत छपारा के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुकरी में उल्टी – दस्त का प्रकोप दिखायी दे रहा है। इसकी जद में लगभग आधा सैकड़ा लोग आ चुके हैं। विकास खण्ड मुख्यालय छपारा से लगभग 18 किलो मीटर की दूरी पर स्थित सुकरी ग्राम के महिला, पुरूष और बच्चे इसकी चपेट में आ गये हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा इसकी जानकारी 108 एंबुलेंस को दी गयी। सूचना मिलने पर एंबुलेंस द्वारा मरीज़ों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपारा पहुँचाया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.बैनर्जी ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि इसकी जानकारी मिलते ही उनके द्वारा एक दल को सुकरी ग्राम के लिये रवाना किया गया है।

बताया जाता है कि इस दल के द्वारा सुकरी पहुँचकर हालातों का जायजा लिया गया। स्वास्थ्य विभाग एवं जनपद पंचायत के दल के द्वारा बीमारों के घरों और अन्य जल स्त्रोतों से पानी के नमूने भी एकत्र किये गये हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में पानी के स्त्रोत के रूप में तीन कुंए हैं। इन्हीं तीन कुंओं का पानी गाँव के लोग साल भर उपयोग में लाते हैं। इस साल गर्मी के मौसम में इन कंुओं का जल स्तर भी काफी नीचे चला गया है। संभवतः यही कारण है कि नीचे कम पानी होने के चलते पानी दूषित हो गया होगा।

इधर, बीएमओ डॉ.देवाशीष बैनर्जी के द्वारा भी उल्टी दस्त की शिकायत होने के लिये दूषित पानी होने की आशंका जाहिर की गयी है। उन्होंने बताया कि उल्टी दस्त से पीड़ित लगभग 45 मरीज़ सीएचसी के अस्पताल पहुँचे हैं, जिनका उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि एक दो मरीज़ों को छोड़कर शेष मरीज़ सामान्य हैं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.