(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना छपारा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि विकास खण्ड छपारा अंतर्गत ग्राम गोहना आँगनबाड़ी केंद्र में आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता एवं सहायिका के एक-एक रिक्त पद तथा ग्राम पंचायत गोरखपुर के ग्राम कड़वी एवं ग्राम पंचायत अंजनिया के ग्राम चण्डी में आँगनबाड़ी सहायिका हेतु एक-एक रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 15 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
आवेदन हेतु आवेदिका की आयु 01 जनवरी 2019 को 18 से 45 वर्ष होना चाहिये। आवेदिका संबंधित ग्राम, वार्ड की मूल निवासी होना चाहिये। आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं एवं आँगनबाड़ी सहायिका पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पाँचवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
विधवा, परित्याकता, गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाली आवेदिका को संबंधी दस्तावेज तथा आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालयीन समय में संबंधित कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।