(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जंगल सत्याग्रह में शहीद हुए आदिवासी शहीदों की याद में कुरई विकास खण्ड के ग्राम टुरिया में शहीद मेले का आयोजन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे व जिले के अन्य गणमान्य जनों की उपस्थिति में संपन्न होगा।
इसमें शहीदों के परिजनों को ससम्मान कार्यक्रम स्थल में आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित करते हुए आदिवासी शहीदों की याद में कार्यक्रम को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। इसी तरह उपरोक्त मेले के साथ शासन की महत्वाकांक्षी आपकी सरकार आपके द्वार योजना के अंतर्गत खण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन भी किया जायेगा।
इसमें जिला अधिकारियों द्वारा ग्राम टुरिया पहुँचकर शासन से जुड़ी आमजनों की समस्याओं को सुना जायेगा तथा हर संभव आवेदनों का मौके में निराकरण किया जायेगा। बताया गया है कि जिन आवेदनों का मौके में निराकरण नहीं हो सकेगा उनके लिये समय सीमा तय कर आवेदकों को अवगत कराया जायेगा। इसी तरह विभागों द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी के लिये प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा एवं स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।