(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाले अशोक वार्ड में भीषण गर्मी के इस मौसम में पेयजल संकट गहराने लगा है। पारा जैसे-जैसे अपने नये आयाम स्पर्श कर रहा है वैसे-वैसे नगर पालिका परिषद की पेयजल आपूर्ति की पोल खुलती नजर आ रही है।
कहने को तो अशोक वार्ड में सिवनी शहर की सबसे पुरानी पानी की टंकी है किंतु इस टंकी के माध्यम से जिन क्षेत्रों में पानी प्रदाय किया जाता है, वह इस भीषण गर्मी के मौसम में ऊँट के मुँह में जीरा साबित हो रहा है। अशोक वार्ड के अधिकांश क्षेत्रों में नाम मात्र की पेयजल आपूर्ति की जा रही है जिससे इस वार्ड में पेयजल संकट गहराता नजर आ रहा है।
वार्डवासियों ने बताया कि पहले नगर पालिका परिषद द्वारा पेयजल की आपूर्ति अच्छी तरह की जाती है जिससे निर्धारित समय पर आने वाले नल से एक घण्टे तक पानी का वितरण किया जाता था किंतु अब बमुश्किल 10 मिनिट ही पेयजल की आपूर्ति की जाती है। यह आपूर्ति भी कभी – कभी की जाती है और कभी तो बिल्कुल भी नहीं।
इस संबंध में अशोक वार्ड के वाशिंदों द्वारा अनेकों बार नगर पालिका परिषद में शिकायत की जा चुकी है किंतु परिषद द्वारा किसी भी प्रकार का कोई ध्यान इस ओर नहीं दिया जा रहा है। वार्ड वासियों ने यह भी बताया कि पूर्व मंत्री विमला वर्मा के निवास के बाजू से गयी पाईप लाईन से निर्धारित समय में आने वाले नल पिछले दो दिनों से नही आ रहा है। इसके चलते वार्ड वासियों के सामने पीने के पानी को लेकर गंभीर स्थिति बन गयी है। वार्ड वासियों ने संबंधित अधिकारियों से वार्ड में गहराते पेयजल संकट को शीघ्र अतिशीघ्र दूर करने की माँग की है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.