आया मोहर्रम का चांद नजर

 

 

दस को मनाई जाएगी मोहर्रम

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। इस्लामी कैलेंडर वर्ष 1441 का पहला माह मोहर्रम का पवित्र महीना रविवार से शुरू हो गाया है।

इस लिहाज से आगामी 09 सितंबर को प्रदेश भर में शहादत की रात मनाई जाएगी। एक सितंबर से इमामबाड़ों, जमातखानों, दरगाहों में जलसे और मजलिसें शुरू की जाएगी, जबकि 10 सितंबर को ताजियों का जुलूस निकाला जाएगा। इनमें इस्लामी परचम, ताजिए, सवारियां, अखाड़े, अलम मुबारक शामिल होंगे।