बाईक फिसली, पिता-पुत्र घायल

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम डोरली छतरपुर अंतर्गत जगदंबा सिटी निवासी पिता पुत्र बाईक के अनियंत्रित होकर फिसल जाने के कारण घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में उपचारार्थ भर्त्ती करवाया गया है। बताया गया है कि पिता – पुत्र दोनों बाईक पर सवार होकर मानेगाँव जा रहे थे, उसी दौरान उक्त दुर्घटना घटित हो गयी।