(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जनपद पंचायत सिवनी की ग्राम पंचायत लूघरवाड़ा में सरपंच के रिश्तेदारों द्वारा सरकारी जमीन पर किये गये प्लांटेशन को उजाड़कर किये गये अवैध कब्जे को हटाने के निर्देश तहसीलदार प्रभात मिश्रा ने संबंधितों को दिये हैं।
कर रहे थे खेती : प्राप्त जानकारी के मुताबिक लूघरवाड़ा पंचायत में सरपंच ग्यारसवती के रिश्तेदार नान्हो व परिवार के लोगों के द्वारा सरकारी जमीन पर खेती की जा रही थी।
पटवारी हलका नंबर 98 राजस्व निरीक्षक मण्डल सिवनी दो की शासकीय मद घास भूमि खसरा नंबर 48 रकबा 3.03 हेक्टेयर सरकारी जमीन में से लगभग 2.83 में अवैध रुप से कब्जा कर खेती की जा रही थी। मामले की शिकायत पंचायत सचिव व रोजगार सहायक ने तहसीलदार से की थी। इस मामले में तहसीलदार ने संबंधितों से जवाब तलब किया था।
सरकारी जमीन पर की जा रही खेती के मामले में पटवारी के मौका जाँच प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार ने संबंधितों के खिलाफ बेदखली आदेश जारी कर 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।