सरकारी जमीन पर सरपंच के रिश्तेदार कर रहे थे खेती

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जनपद पंचायत सिवनी की ग्राम पंचायत लूघरवाड़ा में सरपंच के रिश्तेदारों द्वारा सरकारी जमीन पर किये गये प्लांटेशन को उजाड़कर किये गये अवैध कब्जे को हटाने के निर्देश तहसीलदार प्रभात मिश्रा ने संबंधितों को दिये हैं।

कर रहे थे खेती : प्राप्त जानकारी के मुताबिक लूघरवाड़ा पंचायत में सरपंच ग्यारसवती के रिश्तेदार नान्हो व परिवार के लोगों के द्वारा सरकारी जमीन पर खेती की जा रही थी।

पटवारी हलका नंबर 98 राजस्व निरीक्षक मण्डल सिवनी दो की शासकीय मद घास भूमि खसरा नंबर 48 रकबा 3.03 हेक्टेयर सरकारी जमीन में से लगभग 2.83 में अवैध रुप से कब्जा कर खेती की जा रही थी। मामले की शिकायत पंचायत सचिव व रोजगार सहायक ने तहसीलदार से की थी। इस मामले में तहसीलदार ने संबंधितों से जवाब तलब किया था।

सरकारी जमीन पर की जा रही खेती के मामले में पटवारी के मौका जाँच प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार ने संबंधितों के खिलाफ बेदखली आदेश जारी कर 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.