बाईक फिसली दो घायल

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। बस स्टैण्ड में बाईक फिसलने से दो लोग घालय हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम बस स्टैण्ड से अकबर वार्ड के आदिवासी टोला निवासी संतोष (25) एवं उसका साथी घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाईक असंतुलित होकर फिसल गई। इस दुर्घटना में संतोष के सर पर चोट आई है, जिसका ईलाज जिला अस्पताल में जारी है।