(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। संगठन ने भरोसा करके मुझे आपके पास आपका विश्वास हासिल करने भेजा है और यदि आपने अपना आशीर्वाद दिया तो मैं संपूर्ण संसदीय क्षेत्र के समग्र विकास के लिये प्रतिबद्ध रहूंगा। केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ क्षेत्र के लोगों तक पहुँचे और लोगों की आवश्यकता के अनुरूप क्षेत्र का विकास हो इसके लिये मैं निरंतर कार्य करूंगा।
उक्त आशय की बात बालाघाट संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन ने सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण अंचलों के दौरे पर लोगों के बीच कहीं। भाजपा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार डॉक्टर बिसेन ने कहा कि आज देश को एक मजबूत और दृढ़ इच्छा शक्ति वाली सरकार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी नये भारत की पहचान हैं, उन्होंने भारत को विकसित, समृद्धशाली, सुरक्षित और शक्तिशाली देश के रूप में आगे बढ़ाने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि मोदीजी ने देश के लोगों की जरूरतों को समझा है और उसके अनुरूप योजनाएं बनाकर उनका लाभ गरीबों तक पहुँच सके उसके लिये कार्य किये हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार डॉ.बिसेन ने कहा कि, यह देश का चुनाव है, आपका एक-एक मत देश की दिशा तय करेगा। उन्होंने कहा कि हमें मोदीजी के हाथ मजबूत करना है ताकि विकास की जो गाड़ी चल रही है वह रफ्तार पकड़ी रहे। आपका एक-एक मत इस देश की उन्नति और मजबूती के लिये दिया गया आपका समर्थन पत्र साबित होगा।
इस जनसंपर्क अभियान के दौरान सिवनी विधायक दिनेश राय ने मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ आपने मुझे विजयी बनाया है उसी विश्वास के साथ आप हमारे सांसद प्रत्याशी डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन को विजयी बनाकर क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करें। उन्होंने कहा कि अभी मैं अकेला हूँ लेकिन जब डॉक्टर साहब सांसद के रूप में निर्वाचित होंगे तो हम एक और एक ग्यारह होंगे।
श्री राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन पारदर्शी है, उसी तरह डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन बेदाग छवि के धनी हैं। सबका साथ सबका विकास नरेंद्र मोदी का मूल मंत्र है। आज देश को उनकी जरूरत है ताकि विकास की गाड़ी तेजी से दौड़ती रहे। उन्होंने कहा कि मेरी सभी मतदाताओं से अपील है कि जितने मतों से आपने मुझे विजयी बनाया है उससे दुगने वोटों से डॉक्टर बिसेन की जीत हो हमें यह सुनिश्चित करना है।
भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि डॉ.बिसेन के साथ भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्त्ताओं की जनसंपर्क टोली द्वारा सोमवार को ग्राम मानेगाँव, ईंदावाड़ी, करकोटी, चीचबंद, जनता नगर, सुकवाहा, कटंगी, गोपालगंज, पलारी,चांवड़ी, कारीरात, कातल बोड़ी, फुलारा, पीपरडाही, जमुनिया, जैतपुर, मण्डवा, हथनापुर, जाम, मुंगवानी, बाधी, चंदौरी, सागर बखारी इत्यादि ग्राम ग्रामों में जनसंपर्क किया गया। इस दौरान उत्साहित मतदाताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया, लोगों का यह अभूतपूर्व समर्थन भाजपा की प्रचण्ड विजय का शंखनाद है। अनंेकों जगह लोग कहीं भारत माता की जय तो कहीं मोदी – मोदी के नारे लगा रहे हैं जो केंद्र में भाजपा सरकार की पुनः वापिसी का स्पष्ट प्रमाण है।