(पॉलीटिकल ब्यूरो)
सिवनी (साई)। प्रदेश में काँग्रेस से जुड़े लोगों पर आयकर की कार्यवाही के बाद अब भारतीय जनता पार्टी को चंदा देने वालों पर गाज गिर सकती है। प्रदेश सरकार के द्वारा इस तरह के लोगों की सूची तैयार करवायी जा रही है जो संगठन को चंदा देने का मन बना चुके हैं या दे चुके हैं।
सियासी गलियारों में चल रहीं चर्चाओं पर अगर यकीन किया जाये तो शनिवार और रविवार की दरमियानी रात आयकर विभाग के अधिकारियों के द्वारा पचास से अधिक ठिकानों पर की गयी कार्यवाही को सियासी जानकार चुनावी दांव पेंच से जोड़कर देख रहे हैं।
चर्चाओं के अनुसार काँग्रेस से जुड़े लोगों पर की गयी कार्यवाही के बाद अब प्रदेश में इस तरह की हलचल तेज हो गयी है जिसमें भारतीय जनता पार्टी को चंदा देने या प्रत्यक्ष, परोक्ष तौर पर आर्थिक इमदाद देने वाले लोगों पर कार्यवाही हो सकती है। शनिवार, रविवार की दरमियानी रात जो कार्यवाही केंद्र के द्वारा की गयी, उसके जवाब में राज्य सरकार के द्वारा अब कार्यवाही की जा सकती है।
सियासी सूत्रों की मानें तो आने वाले समय में प्रदेश सरकार के कुछ विभागों के द्वारा व्यापारियों, ठेकेदारों आदि के खिलाफ अभियान अगर चलाया जाता है तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिये।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.