बीएमएस ने मनाई विश्वकर्मा जयंति

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। भगवान विश्वकर्मा जयंती पर भारतीय मजदूर संघ जिला शाखा के द्वारा भगवान विश्वकर्मा की पूजन कर राष्ट्रीय श्रम दिवस मनाया गया।

ज्ञातव्य है कि भारतीय मजदूर संघ के द्वारा प्रतिवर्ष विश्वकर्मा जयंती के दिन राष्ट्रीय श्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में आज सिवनी में प्रभारी भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़, पूर्व क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के महामंत्री पंडित राज कुमार नायक की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

श्री नायक एवं भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप पटेल के द्वारा सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजन किया गया। पूजन के उपरांत श्री नायक के द्वारा उपस्थितजनों को भगवान विश्वकर्मा एवं भारतीय मजदूर संघ के द्वारा आज के दिन मनाये जाने वाले राष्ट्रीय श्रम दिवस की विस्तृत जानकारी देते हुए सम्बोधित किया गया।

कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ जिला शाखा के उपस्थित पदाधिकारियों, सदस्यों एवं उपस्थित सामाजिकजनों के द्वारा भारतीय मजदूर संघ का नारा राष्ट्रहित – उद्योग हित – मजदूर हित गुंजायमान हुआ। कार्यक्रम में पं.राजकुमार नायक, प्रदीप पटेल, पं. नरेश मिश्रा, मुरारी लाल सोनी, श्यामिलन पाण्डेय, संजय तिवारी, उमेश दुबे, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, अखिलेश पाण्डेय, कृष्णनंदन श्रीवात्री, कमलेश, अंकित दुबे एवं भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री जितेन्द्र ठाकुर उपस्थित रहे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.