नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में नगरीय प्रशासन विभाग सिवनी की समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार 17 सितंबर को कलेक्टर चेंबर में किया गया। जिसमें कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा प्रमुख रूप से स्वच्छता सर्वेक्षण, शहर सरकार आपके द्वार योजना सहित निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 को लेकर कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित स्वच्छता प्रभारी को निर्देशित किया कि संपूर्ण नगरीय क्षेत्र में अभियान चलाकर साफ सफाई की जाये की जाये। संपूर्ण शहर गाजर घास से मुक्त रहें तथा नालियों की साफ-सफाई एवं अपशिष्ट निष्पादन की व्यवस्था के लिये निर्देशित किया गया।

उन्होंने प्रकाश व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्र में लगाये गये सभी स्ट्रीट लाइट चालू रहे यह सुनिश्चित किया जाये। प्रत्येक वार्ड एवं नगरीय क्षेत्र की सड़कों का निरीक्षण कर बंद पड़ी लाइटों को चिन्हित कर तत्काल सुधार किया जाये।

इसी तरह हॉस्पिटल सहित अन्य स्थान जहाँ बड़ी स्ट्रीट लाइट लगाने की आवश्यकता है, को चिन्हांकित कर आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होंने आगामी माह में आयोजित होने वाले शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये दिये गये। उन्होंने निर्देशित किया कि आयोजित होने वाले शिविरों में अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाये। सभी स्वयं सेवी संस्थाओं एवं व्यक्तियों को भी इसमें शामिल करने के निर्देश दिये।

निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह द्वारा सभी निर्माण कार्यों को तय समय सीमा सीमा में पूर्ण करने के निर्देश देने के साथ ही ऐसे निर्माण कार्य जिनमें वर्क आर्डर के उपरांत भी अनुबंधित फॉर्म द्वारा अनुबंधित निर्माण कार्य प्रारंभ न होने वाले ध्यानचंद वार्ड बोहरा मस्जिद से नेहरू रोड तक की सीसी रोड निर्माण, महामाया वार्ड मोक्षधाम की आरसीसी नाली, विवेकानंद वार्ड एवं पृथ्वी राज चौहान वार्ड तथा किदवई वार्ड में सीसी रोड निर्माण तथा अकबर वार्ड में आरसीसी नाली के निर्माण कार्य के अनुबंध निरस्त करने के निर्देश दिये।