मुक्केबाजी का हुनर दिखायेंगे खिलाड़ी

 

पुणे रवाना हुआ 09 सदस्यीय दल

(संतोष बर्मन)

घंसौर (साई)। बाको इंडिया किक फेडरेशन द्वारा आयोजित मुक्जेबाजी प्रतियोगिता में सिवनी जिले के घंसौर के भावा एकेडमी हायर सेकेण्डरी स्कूल के बच्चे अपना हुनर दिखाते नजर आयेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 से 28 मार्च को छत्रपति शिवाजी महाराज स्पोर्ट क्रीड़ा संकुल महालंग बालबाड़ी पुणे में आयोजित इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिये गत दिनों नगर से खिलाड़ियों का 09 सदस्यीय दल पुणे के लिये रवाना हुआ।

इस दल में नगर के सक्षम यादव हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही एकेडमी के कोच देवेंद्र राजपूत, योगेश नाविक, दिनेश सेन भी प्रतियोगियों के साथ 09 सदस्यीय टीम में शामिल हैं।