नागिन डान्स करते थमी सांसें!

 

 

(आगा खान)

कान्हीवाड़ा (साई)। कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के कटिया गाँव में बीति रात 10 बजे नागिन डांस करने के दौरान सिर के बल गिरे एक शख्स की मौत हो गयी। डॉक्टर के मुताबिक ब्रेन हेमरेज से उसकी मौत हुई है। इस मामले में कोई शिकायत या शंका न होने पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है।

डान्स का शौकीन था युवक : शुक्रवार शाम सोशल मीडिया में कटिया निवासी गुरुचरण (30) पिता राज कुमार ठाकुर की नागिन डान्स करते हुए मौत होने का वीडियो वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो की सत्यता जानने कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी से बात की गयी तब मामला स्पष्ट हुआ। कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि उनके पास भी यह वीडियो आया था। जब जाँच की गयी तो पता चला कि कटिया गाँव में गणेश उत्सव के दौरान गुरुवार दोपहर प्रतिमा का विसर्जन करने के बाद रात 10 बजे डान्स का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। डान्स करने का शौकीन गुरुचरण यहाँ नागिन डान्स कर रहा था।

पहले भी हो चुका था ऑपरेशन : बताया जाता है कि नागिन डान्स कर रहे गुरुचरण के सिर में गंभीर चोट होने पर पहले भी ऑपरेशन हो चुका था। नागिन डान्स करने के दौरान गुरुचरण एक बार गिरने के बाद उठकर फिर डान्स करने लगा। इसके बाद वह डान्स करते – करते सिर के बल गिर गया।

इसके उपरांत आसपास मौजूद ग्रामीण उसे 108 वाहन की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुँचे। यहाँ रात लगभग 12 बजे उपचार के दौरान गुरुचरण ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के मुताबिक ब्रेन हेमरेज होने के कारण युवक की मौत हुई है। मृतक के परिजनों ने इस घटना की कोई शिकायत नहीं की। थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।