जारी रहेगा फुहारों का दौर

 

 

बन रहा है कम दबाव का क्षेत्र, हो सकती है बारिश

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। भादों में बारिश ने सिवनी को तरबतर कर दिया। सालों बाद भादों के महीने में सिवनी के लोगों ने भारी बारिश देखी। लोगों के घरों की छतें शायद पहली बार ही इस कदर टपकी होंगी। फिलहाल कम दबाव का क्षेत्र एक बार फिर बनता दिख रहा है जिससे बारिश की उम्मीद की जा रही है।

मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि आने वाले दिनों में फुहारों का सिलसिला जारी रह सकता है। प्रदेश को प्रभावित करने वाला कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश और उससे लगे दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बना हुआ है। हवा के ऊपरी भाग में चक्रवाती हवाओं का घेरा भी 7.6 किलोमीटर ऊँचाई तक बना हुआ है। इससे सिवनी सहित आसपास के क्षेत्र में कभी धीमी तो कभी तेज बारिश की संभावना है।

लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को भगवान भास्कर के दर्शन हुए कई दिन बीत गये हैं। सिवनी के आसमान पर कई दिनों से लगातार ही बादलों का डेरा है। शनिवार को भी सुबह से ही काली घटाओं ने लोगों को आशंकित कर रखा था। शाम तक कई बार इस तरह का मौसम बना मानो जमकर बारिश होगी।

लगातार हो रही बारिश से अब सुबह और शाम के वक्त सर्दी का अहसास भी होने लगा है। सूत्रों ने मौसम के पूर्वानुमान के हिसाब से बताया कि रविवार को 04 मिली मीटर, सोमवार को 02 मिली मीटर, मंगलवार को 04 मिली मीटर एवं बुधवार को 05 मिली मीटर बारिश हो सकती है। इसके अलावा कम दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश के आंकड़े में बढ़ौत्तरी की संभावना भी सूत्रों ने जतायी है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.