जंगलों में आबाद हैं ईंट के अवैध भट्टे

 

 

(फैयाज खान)

छपारा (साई)। जनपद पंचायत छपारा के अंतर्गत जंगलों में अवैध रूप से संचालित होने वार्ले ईंट के भट्टों के जरिये शासन को लाखों रूपयों की क्षति पहुँचायी जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में चल रहे ईंट के भट्टों के लिये जंगलों से न केवल मिट्टी का अवैध उत्खनन किया जा रहा है वरन बेशकीमति वन संपदा को भी नुकसान पहुँचाया जा रहा है। इन ईंट के भट्टों में ईंट पकाने के लिये वन विभाग की नजरें बचाकर जंगलों से लकड़ी काटी जा रही है।

बताया जाता है कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर ईंट भट्टों की संस्थापना करायी जा रही है। वहीं सिंचाई विभाग की सांठ गांठ से डूब क्षेत्र की मिट्टी को ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिये खोदा जा रहा है। इस मिट्टी का उपयोर्ग ईंट बनाने के लिये किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के लालमाटी क्षेत्र के जंगल के किनारे, ग्राम जामुनपानी, लुड़गी, सालीवाड़ा, डांगावानी, भीमगढ़ आदि ऐसे कई ग्रामों में ईंट बनायी जा रही जिसमें कई टन जंगल की लकड़ियां एवं मिट्टी उत्खनन कर ईंट के भट्टों में इस्तेमाल किया जा रहा है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.