उत्कृष्ट विद्यालय में लगा कैरियर मेला

(ब्यूरो कार्यालय)
बरघाट (साई)। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिले के विकास खण्ड बरघाट की कलस्टर शाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय बरघाट में मंगलवार 09 अप्रैल को कैरियर मेले का आयोजन किया गया।
इस कैरियर मेले में तीन उच्च माध्यमिक विद्यालय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बरघाट, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ेना कला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरी कला और दो हाई स्कूलों शासकीय हाई स्कूल पौनिया और शासकीय हाई स्कूल बम्होड़ी के कक्षा दसवीं में अध्ययनरत छात्र – छात्राएं जो इस वर्ष कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश लेंगे, कैरियर मेले में शामिल हुए।
कैरियर मेले का शुभारंभ प्रातः साढ़े 10 बजे ध्वज वंदन एवं राष्ट्र गान से प्रारंभ हुआ। सबसे पहले विद्यालयवार छात्र – छात्राओं को अलग – अलग कक्ष में बैठाया जाकर उनका पंजीयन किया गया,। इसके पश्चात उनके अभिरुचि क्षेत्र के अनुसार विधा जैसे विज्ञान एवं तकनीक, आरोग्य एवं जैविक विज्ञान, वाणिज्य, कृषि शिक्षा, सैन्य शिक्षा, कला मानव कला, ललित कला रुचि के अनुसार छात्र – छात्राओं को बैठाया गया।
प्रोजेक्टर के माध्यम से उनकी रुचि की विधाओं के संबंध में कैरियर से संबंधित वीडियो दिखाये गये। इसके पश्चात रिसोर्स पर्सन विमल कुमार ठाकुर प्राचार्य, आर.के. चौधरी व्याख्याता, यतींद्र अग्रवाल व्याख्याता, भूपेंद्र बघेल, डॉ.लोमेश्वर राहंगडाले, रवि प्रकाश पटेल, डॉ.दिनेश गौतम, नरेंद्र जंभारे, ओमकार चौधरी, रवि कटरे, संजय पंद्रे ने प्रत्येक विधा के कक्षों में जाकर कैरियर चुनने से संबंधित जानकारी प्रदान की। इसके बाद छात्र – छात्राओं से मोबाईल में कैरियर मित्र एप के माध्यम से फीडबैक प्राप्त किया।
इस कैरियर मेले में 569 में से 441 छात्र – छात्राओं ने इसका लाभ लिया। इस कैरियर मेले में संस्था के सभी शिक्षकगण एन.एस. बघेल, एन.के. राहंगडाले, हेम नारायण साहू, अंकित मिश्रा, वीरेंद्र बिसेन, खीरेंद्र राहंगडाले, के. फूलबंसी, व्ही. चकोले, डी. तुमराम, जयराम वैद्य, दुर्गा प्रसाद परते, आर.सातपुते, व्ही. बैलेंसवर, जे.डहाटे, के.मर्सकोले, धनेश ठाकुर, श्रीमति प्रियंका धुर्वे, श्रीमति प्रभा जंघेला, श्रीमति दीप्ति ठाकुर, श्रीमति गीता उईके, श्रीमति प्रभा भैरम का छात्र – छात्राओं के पंजीयन एवं मेले में अनुशासन बनाने में उल्लेखनीय योगदान रहा।