(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। भारत निर्वाचान आयेाग द्वारा स्वीप प्लान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें मतदाताओं को जागरूक करने के लिये विभिन्न प्रकार आयोजन किया जा रहे है, जिससे मतदाता जागरूक होकर अपने मतदान के अधिकार को व्यर्थ न जाने दें।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत 01 अप्रैल को ग्रांम गंगई रैयत भीमगढ़ कॉलोनी में मतदाता को जागरूक करने के लिये क्षेत्र के सभी बी.एल.ओ., शिक्षकों को स्वीप कैप वितरण की गयी एवं बालिकाओं द्वारा गा्रम में कलश यात्रा रैली निकाली गयी। इसी दौरान महिला जस मण्डलों को देवी मंदिर प्रांगण में आमंत्रित किया गया।
जस गायन में महिलाओं द्वारा भरपूर योगदान दिया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा रचित मतदाता जागरूता प्रचार प्रसार में बनाया गया गीत का गायन किया गया। गायन के दौरान सात वर्षीय बालक दीपक रंगारे द्वारा ढोलन वादन किया गया जिसने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम को आकर्षक बनाने हेतु सभी प्रकार के पोस्टर, फ्लेक्स को लगाया गया। इस दौरान उपस्थितों को शरबत के रूप में पेय पदार्थ उपलब्ध कराया गया।
ब्लॉक नोडल अधिकारी बी.आर.सी. गोविंद उईके, बी.ए.सी. राकेश तिवारी, रवि शंकर ठाकुर, मुकेश परिहार की उपस्थिति में सभी शिक्षक, बी.एल.ओ. एवं ग्राम वासियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाते हुए सभी को 100 प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलायी गयी। इस कार्यक्रम को कैमरे में कैद करने के लिये भारत निर्वाचान आयोग द्वारा जिले से ए.पी.सी. चुनेन्द्र बिसेन एवं वीडियो ग्राफर प्रणव दास के दल ने पूरे कार्यक्रम की वीडियो ग्राफी की। इसके साथ ही सभी मतदाताओं से 100 प्रतिशत मतदान करने की अपील की गयी।
देवी मंदिर के पुजारी दुर्गा प्रसाद पारासर का इस अभियान में पूर्ण सहयोग रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय एवं क्षेत्रीय बी.एल.ओ. शांत कुमार दुबे, रसिक खान, शंकर लाल भलावी, देवी ंिसंह मसराम, माखन लाल अहिरवार, जीमल बेग, सुनील अवस्थी, जन शिक्षक प्रकाश श्रीवास्तव, शिक्षक आनन्द सौनिक, दिलीप सनोडिया, नंद किशोर भारद्वाज, अभिलाष तिवारी, श्याम कुमार अवधिया, दया गोपाल डहेरिया, आनन्द बारमाटे, आशीष विश्वकर्मा, अरूण चौकसे, राधेश्याम उईके, हरीश चंद भारती, कौशल चौकसे, श्रीमति दुर्गा चौधरी, श्रीमति रंजीता चौहान, श्रीमति शीला चौहान, श्रीमति राजकुमारी सरयाम आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.