(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। साहू समाज की आराध्या भक्त शिरोमणि माता कर्मा की 1003वीं जयंति नगर साहू समाज द्वारा पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर माता कर्मा की आरती आराधना के उपरांत दोपहर में गाजे – बाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया गया।
शोभा यात्रा में 108 कलश लेकर महिलाओं का समावेश आकर्षण का केन्द्र रहा। स्थान – स्थान पर स्वजातीय सदस्यों ने अपने घरों के सामने जाती हुई शोभायात्रा का स्वागत किया तथा माता कर्मा के चित्र पर पुष्पवर्षा की। शोभायात्रा के बाद कर्मा भवन में मंचीय कार्यक्रम तत्पश्चात भोजन प्रसाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।