(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमति लक्ष्मी धुर्वे के निर्देश के अनुसार परियोजना अधिकारी सिवनी सहरी श्रीमति मेहरीन मरावी एवं पर्यवेक्षक श्रीमति ऊषा मैराल के मार्गदर्शन में 01 सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत थीम गभर्वती एवं धात्री माताओं के परिवार के सदस्य के साथ बाल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसमें मिश्रित अनाजों की गुणवत्ता बढ़ाने की जानकारी दी गयी। इसके अलावा मिश्रित अनाज को अंकुरित करना सलाद के रूप में अंकुरित अनाज का सेवन करने के लाभ बताये गये। स्वास्थ्य विभाग एएनएम रागिनी गुजर, ऊषा कार्यकर्त्ता यसवन्ति आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता जयंती नामदेव, पिंकी भारद्वाज सहायिका मंजू उईके वार्ड की गर्भवती माता धात्री माता महिलाएं एवं बच्चों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।