आँगनबाड़ी में हुआ चौपाल कार्यक्रम

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमति लक्ष्मी धुर्वे के निर्देश के अनुसार परियोजना अधिकारी सिवनी सहरी श्रीमति मेहरीन मरावी एवं पर्यवेक्षक श्रीमति ऊषा मैराल के मार्गदर्शन में 01 सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत थीम गभर्वती एवं धात्री माताओं के परिवार के सदस्य के साथ बाल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसमें मिश्रित अनाजों की गुणवत्ता बढ़ाने की जानकारी दी गयी। इसके अलावा मिश्रित अनाज को अंकुरित करना सलाद के रूप में अंकुरित अनाज का सेवन करने के लाभ बताये गये। स्वास्थ्य विभाग एएनएम रागिनी गुजर, ऊषा कार्यकर्त्ता यसवन्ति आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता जयंती नामदेव, पिंकी भारद्वाज सहायिका मंजू उईके वार्ड की गर्भवती माता धात्री माता महिलाएं एवं बच्चों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.