(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमति लक्ष्मी धुर्वे के निर्देश के अनुसार 01 सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण आहार माह के अंतर्गत गणेशजी के पण्डाल में प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी सिवनी शहरी श्रीमति मेहरन मरावी, पर्यवेक्षक श्रीमति ऊषा मैराल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सुभाष वार्ड में आयोजन किया गया। इस दौरान गणेशजी की आरती व प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें वार्ड की महिलाएं बच्चे आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता पिकी भारद्वाज जयंती नामदेव, आँगनबाड़ी सहायिका मंजू उईके, चंद्रकला वेलवंशी उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर पर्यवेक्षक ऊषा मैराल एवं परियोजना अधिकारी मेहरन मरावी के द्वारा महिलाओं को समझाईश दी गयी कि पोषण आहार में मिश्रित अनाज, अंकुरित दालंे, मिश्रित अनाज का दलिया दाल चावल रोटी सब्जी दूध, दही मौसमी फलों का सेवन करें।