निर्वाचन कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार 18 अप्रैल को निर्वाचन कार्य से जुड़े विभागीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन कलेक्टर चैंबर में किया गया।

इसमें अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति रानी बाटड़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप प्रभारी श्रीमति मंजूषा राय सहित सभी नोडल अधिकारियों की उपस्थिति रही। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह द्वारा विभागवार सौंपे गये कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये गये।

उन्होंने शुक्रवार 19 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश मास्टर ट्रेनर्स एवं प्रशिक्षण प्रभारी को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान दलों को अधिक से अधिक ईवीएम से हैण्डऑन किया जाये।

मतदान दलों के प्रत्येक सदस्य को निर्वाचन आयोग दिशा निर्देशों एवं ईवीएम एवं वीवीपेट की कार्यप्रणाली का पूर्ण ज्ञान हो। पोस्टल बैलेट प्रभारी आरईएस के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण स्थल में ही मतदान दलों को डाक मतपत्र वितरित कर प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध करायी जाये।