हुआ रंगोली, वाल पेंटिंग स्पर्धा का आयोजन

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। लोकसभा निर्वाचन की स्वीप गतिविधि अंतर्गत गुरूवार 18 अप्रैल को मतदाता जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप रंगोली प्रतियोगिता पोस्ट ऑफिस चौराहा से एम.एलबी स्कूल के सामने पथ मार्ग पर एवं वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता कलेक्टर निवास के सामने पुलिस लाईन ग्राउण्ड की बाउण्ड्री वॉल में आयोजित की गयी।

इसमें स्कूल, कॉलेज के प्रतिभागियों के द्वारा मतदाता जागरूकता, लोकतंत्र में मतदान के महात्व, 29 अप्रैल को मतदान हेतु प्रोत्साहित करना एवं दिव्यांग मतदाताओं के सुगम मतदान की अपील संबंधी बात रंगोली एवं दीवारों पर पेंटिंग बनाकर चित्र के माध्यम से बतायी गयी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमति मंजूषा विक्रांत राय तथा जिला शिक्षा अधिकारी सहायक स्वीप नोडल अधिकारी जी.एस. बघेल के द्वारा रंगोली एवं वॉल पेंटिंग का अवलोकन किया गया।

रंगोली एवं वाल पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कार प्रदान किये गये। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरूस्कार दिये गये। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु.वर्षा मर्सकोले मठ स्कूल, द्वितीय स्थान ज्योति तिवारी आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ता काली चौक एवं तृतीय स्थान कु.विभूति बोरकर केन्द्रीय विद्यालय ने प्राप्त किया।

इसी प्रकार वाल पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु.अंशिता चौरसिया एमएलबी शाला, द्वितीय स्थान उज्ज्वल ठाकुर पी.जी.कॉलेज एवं तृतीय स्थान कु.आयुषी मर्सकोले अरूणांचल पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.