(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। भैरोगंज के अम्बिका चौक क्षेत्र निवासी एवं सिवनी की शान मानी जाने वाली 08 वर्षीया शौर्या जैन ने कलर्स टीवी पर रियलिटी शो डांस दीवाने के दौरान जजेस और ऑडियंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। अब उन्हें कलर्स चैनल के होली सेलिब्रेशन में स्पेशल परफॉर्मेंस देने के लिये बुलाया गया है।
वे शनिवार को मुंबई के लिये रवाना हो गयीं हैं। इस छोटी सी उम्र में ही शौर्या फेमस कोरियोग्राफर बनने की अपने सपनों को पंख लगाती दिख रहीं हैं।
हिपहॉप, बॉलीवुड, कंटेम्परी जैसे डांस प्लेटफॉर्म पर अपना शानदार हुनर दिखा हजारों प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने डांस रियलिटी शो में प्रवेश पाया है। इसके बाद कलर्स चैनल के उड़ान सीरियल में भी उन्होंने अपनी प्रस्तुति दी और अब होली सेलिब्रेशन में परफॉर्मेंस देने के लिये वे तैयार हैं।
शौर्या के माता पिता शैलेष और रेशु जैन भी अपनी बेटी की इस एचीवमेंट पर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि शौर्या बहुत मेहनती हैं और उनमें कुछ करने का जुनून है। उसके लिये डांस रियलिटी शो में जाना ही काफी नहीं था.. अभी तो ये शुरुआत है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.