(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। शहर के कटंगी रोड स्थित बायपास क्षेत्र में खुले में माँस की बिक्री की जा रही है जिसके कारण नवरात्र पर्व पर श्रृद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ रही है।
क्षेत्र के अनेक श्रृद्धालुओं ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को प्रेषित पत्र में बताया कि कटंगी बायपास रोड के किनारे खुले में माँस की बिक्री की जा रही है। माँस विक्रेताओं के द्वारा खराब माँस के अवशेष नाले व जहाँ – तहाँ फेंक दिये जाते हैं जिससे उठने वाली दुर्गन्ध से लोगों का आना – जाना दूभर हो रहा है।
श्रृद्धालुओं ने अपनी शिकायत में कहा है कि इसके अलावा माँसाहारी पक्षियों के द्वारा माँस के अवशेष लेकर, वे समीप ही काली मंदिर के पेड़ पर बैठते हैं और माँस के ये टुकड़े मंदिर परिसर में गिर जाते हैं जिससे यहाँ आने वाले भक्तों को परेशानी हो रही है। बताया गया है कि पूर्व में भी इसकी शिकायत की गयी थी लेकिन संबंधित विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिससे भक्तों में रोष है।
श्रृद्धालुओं ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से कटंगी बायपास में खुले में बेचे जा रहे माँस की दुकानों को हटाने की माँग की है ताकि भक्तों को होने वाली परेशानी से छुटकारा मिल सके।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.