(ब्यूरो कार्यालय)
चमारी (साई)। चमारी कला मार्ग पर स्थित शिव मंदिर में परिसर का निर्माण कार्य चल रहा है। मंदिर निर्माण कार्य में लगने वाली सामग्री को मंदिर के बगल में स्थित मंगल भवन में रखा जा रहा है। बीती रात चोरों ने मंगल भवन में ताला तोड़कर उसमें मंदिर निर्माण रखी मोटर, लोहा व लोहे से बनी सामग्री आदि पर हाथ साफ कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की सुस्ती के चलते क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। साथ ही क्षेत्रीय ग्रामीण लंबे समय से चमारी खुर्द में पुलिस चौकी की मांग कर रहे हैं। इस ओर भी प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक से इस मामले में संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की अपील की है।