(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। टैगोर वार्ड वासियों को पट्टा दिये जाने की माँग वार्ड पार्षद ने कलेक्टर से की है।
वार्ड पार्षद सुरेन्द्र करोसिया ने बताया कि वार्ड निवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अपात्र किये गये हितग्राहियों को पट्टा नहीं मिला है। गरीबों की रजिस्ट्री, पट्टा न पाये जाने से निरस्त किये जाने के कारण वार्ड वासियों में काफी निराशा व्याप्त है। पार्षद ने ऐसे हितग्राहियों को सरकार की मंशानुसार पट्टा वितरण कर इन्हें लाभ दिये जाने की माँग की है। उन्होंने बताया कि टैगोर वार्ड सीरदीवान आबादी में आता है जहाँ लगभग 60 वर्षों से निवास कर रहे हैं। उक्त अवधि से अनवरत रह रहे लोगों को मालिकाना हक प्रदाय कर पट्टा दिया जाये।