(फैयाज खान)
छपारा (साई)। विकास खण्ड छपारा में 01 से 31 मई तक ग्रीष्म कालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी डॉ.पूर्णिमा जोशी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
विकास खण्ड छपारा में कराटे एवं फुटबाल का प्रशिक्षण 01 मई से नियमित प्रारंभ था जिसका 04 जून को समापन किया गया। उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए युवा समन्वयक ओम शिव ने बताया कि आयोजित शिविर में कराते एवं फुटबाल में लगभग 75 बालक – बालिकाओं को नियमित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा था।
प्रशिक्षण में खेल विभाग द्वारा कराटे प्रशिक्षण हेतु कराटे किट एवं मल्टीपरपस मेट तथा फुटबाल विधा में फुटबाल एवं नेट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करायी गयी है तथा छात्र – छात्राओं को पौष्टिक आहार में सुबह के समय चना, फल्लीदाना एवं मूंग दाल अंकुरित कर दिया गया। शाम को एनर्जी ड्रिंक फ्रूटी एवं फल्ली पाक, बिस्किट दिया जा रहा था। इस दौरान पेयजल व्यवस्था ग्राम पंचायत छपारा के द्वारा करायी जा रही थी।
इसी क्रम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा समापन पर सभी खिलाड़ियों को जो प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे, इन खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं ड्रेस किट वितरित की गयी। समापन समारोह में बच्चों के अभिभावक एवं गणमान्य नागरिकों के साथ नगर के मीडिया कर्मी भी उपस्थित रहे जिन्होंने सभी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं किट वितरित किये।
इसके साथ ही मुख्य अतिथियों ने अपने वक्तव्य में खिलाड़ियों को खेलने के टिप्स एवं स्वस्थ रहने के उपाय उससे भी अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है। खिलाड़ियों से समर कैंप के समापन के बाद भी नियमित अभ्यास करने को कहा गया जिससे छपारा नगर का नाम खेल के माध्यम से आगे जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हो।
इस संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान कराटे प्रशिक्षक नारायण प्रजापति, कशिश साहू, फुटबाल प्रशिक्षक एनोस वैभव दास, दिव्यम पांडे का सराहनीय योगदान रहा। बच्चों के माता – पिता सहित वरिष्ठ नागरिक एवं वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित रहे।