(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। उगली थाना क्षेत्र के एक नाला में बहे युवक का शव, मंगलवार 01 अक्टूबर की शाम को घटना स्थल से लगभग तीन किलो मीटर दूर मिल गया है।
रविवार की शाम बाईक पर सवार होकर, बालाघाट जिला निवासी दो युवक तब वालाई नाला को पार करने की कोशिश कर रहे थे जब वे नशे में थे और भारी बारिश के कारण नाला अपने पूरे वेग में बह रहा था। इन दोनों युवकों में से एक युवक विकास, चूँकि तैरना जानता था इसलिये वह बच गया लेकिन उसका साथी गणेश पानी के तेज बहाव के साथ बह गया था।
गणेश की खोज पुलिस के द्वारा लगातार ही गोताखोरों की मदद से की जा रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम गणेश का शव दुर्घटना स्थल से लगभग तीन किलो मीटर दूर मिल गया है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.