नाला में बहे युवक का शव मिला

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। उगली थाना क्षेत्र के एक नाला में बहे युवक का शव, मंगलवार 01 अक्टूबर की शाम को घटना स्थल से लगभग तीन किलो मीटर दूर मिल गया है।

रविवार की शाम बाईक पर सवार होकर, बालाघाट जिला निवासी दो युवक तब वालाई नाला को पार करने की कोशिश कर रहे थे जब वे नशे में थे और भारी बारिश के कारण नाला अपने पूरे वेग में बह रहा था। इन दोनों युवकों में से एक युवक विकास, चूँकि तैरना जानता था इसलिये वह बच गया लेकिन उसका साथी गणेश पानी के तेज बहाव के साथ बह गया था।

गणेश की खोज पुलिस के द्वारा लगातार ही गोताखोरों की मदद से की जा रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम गणेश का शव दुर्घटना स्थल से लगभग तीन किलो मीटर दूर मिल गया है।