(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। कुरई पुलिस ने मंगलवार 01 अक्टूबर को नेशनल हाईवे पर स्थित ढाबों पर दबिश देते हुए दो ढाबों से अवैध शराब की जप्ति बनाने में सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी गनपत सिंह उईके ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के द्वारा मंगलवार को नेशनल हाईवे के सभी ढाबों की जाँच की गयी। उन्होंने बताया कि इस दौरान सत्तू डहरवाल के ढाबे से 17 पाव और सुरेन्द्र के ढाबा से 45 पाव अंग्रेजी शराब की जप्ति बनायी गयी है।