(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। विकास खण्ड लखनादौन अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरोलीपार एवं ग्राम मढदेवरी के ग्राम वासियों ने मंगलवार को गाँव में विकास कार्यों में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस कार्य में लापरवाही बरते जाने वालों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की माँग की है।
ग्राम वासियों में शामिल थम्मन, भगत, महेश, चिरोंजी, राधेश्याम आदि ने बताया कि शौचालय बनाने की राशि स्वीकृत करवाये जाने व राशि निकालकर हितग्राहियों के अभी तक शौचालय नहीं बनाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गाँव के पात्र हितग्राहियों में गोधन परते, सुमेरी मेहरा, गुल्लू मेहरा, इमरतलाल मेहरा, मगन परते, चेतूलाल परते, अमरलाल परते, रुकमलाल, सीताराम परते, ओझीलाल परते, हल्के मेहरा, राधेश्याम, थाम्मनलाल, चिरोंजी, प्रेमलाल लोधी, हरीराम लोधी साहबलाल लोधी, गुबंदी गोंड समेत अन्य लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि राशि निकाले जाने के बाद अभी तक शौचालय नहीं बनाया गया है। इसी प्रकार ग्राम सिरोलीपार निवासी दुर्गेश कुमार पटेल ने वाटर सप्लाई चालक की राशि दिलवाने की भी माँग की है।
वहीं ग्राम वासियों ने बताया कि गांँव में हुए गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यों की जाँच की भी माँग की गयी है, जिनमें से मुख्यतः सीसी रोड निर्माण, गिरजा के मकान से सुमत के मकान तक, पीतम के मकान से सुखचंद के मकान तक, ग्राम कपारगढ़ में रंगमंच से स्कूल तक, तेजीलाल के मकान से ऐतन के मकान तक, भालसींग के मकान से दीपक के मकान तक, शासकीय निर्माण कूप, तालाब वाली मोटर पाइप कार्यों की जाँच की माँग की है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि वाटर सप्लाई भी विगत दो वर्षों से बंद पड़ी है।