(ब्यूरो कार्यालय)
घंसौर (साई)। न्याय के देवता माने जाने वाले शनि देव जन्मोत्सव समारोह के पावन पर्व पर सोमवार 03 जून को शनि मंदिर घंसौर में बड़े धूम धाम से जन्म उत्सव मनाया गया।
इस पावन अवसर पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ना आरंभ हो गयी थी। भक्तों द्वारा भगवान शनि महाराज को तेल अर्पित कर पूजन पट एवं बड़े उत्साह से धार्मिक अनुष्ठान में अभिषेक, पूजन, हवन, और भण्डारा महाप्रसाद का वितरण शनि देव मंदिर समिति द्वारा किया गया।
श्री शनि देव मंदिर समिति के तमाम सदस्यों सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरूष, बच्चे, और बजुर्ग ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और शनि दरबार में पहुँचकर कार्यक्रमों में शामिल होते हुए पुण्य लाभ अर्जित किया।