भैरोगंज से निकाली गयी कलश यात्रा में शामिल हुआ जनससमूह
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। भैरोगंज स्थित श्री अनंत विभूषित माता महाकाली में शारदीय नवरात्र पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस वर्ष मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं द्वारा 94 मनोकामना कलश व 04 खप्पर रखे गये।
सोमवार को नवमीं पर जवारे और कलशों की शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में जनसमूह शामिल हुआ। जवारे – कलशों का विसर्जन दलसागर तालाब विसर्जन घाट में विधि – विधान के साथ किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा जगह – जगह कलशधारी महिलाओं के लिये पानी व शरबत की व्यवस्था की गयी।
शाम को मंदिर परिसर में महाआरती के बाद कन्या भोज कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम को संपन्न कराने में समिति के सौरभ हेडाऊ, दीपक बघेल, सुबोध ताम्रकार, आकाश अहरवार, अक्कू बर्बे, महेश हेडाऊ, नितिन आदि का योगदान सराहनीय रहा।