पुलिस को मिली अंधे कत्ल को सुलझाने में सफलता
(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। बण्डोल पुलिस ने शनिवार को हुई एक युवती की हत्या के मामले में एक आरोपी को पकड़कर खुलासे का दावा किया है। शनिवार को बण्डोल क्षेत्र में 25 वर्षीय एक युवती का शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गयी थी। पुलिस ने इस अंधे हत्याकाण्ड को सुलझाने का दावा किया है।
पुलिस का कहना है कि मामले में प्रेम प्रसंग की बात सामने आयी है। इसके चलते आरोपी मृतिका को अपने साथ हैदराबाद लेकर जाना चाहता था। इंकार करने पर आरोपी ने गुस्से में युवती के सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी।
यह है मामला : शनिवार को बण्डोल पुलिस को जानकारी मिली थी कि कलारबाँकी गाँव के पास बस्ती से तीन किलो मीटर दूर बगधरा के जंगल में एक महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतिका की शिनाख्त करने की कोशिश की। ग्राम वासियों के अनुसार मृितका की पहचान रुकमणी पिता महादेव कुसमे के रूप में हुई। पुलिस ने युवती के शव को पीएम के लिये भेज दिया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में युवती की मौत सिर में लगी चोट के कारण होना बतायी गयी।
गाँव में ही रुकी पुलिस : एसडीओपी संजय पाठक ने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ आरंभ कर दी। एक ग्रामीण छुट्टू उर्फ रमन लाल धुर्वे (29) पर पुलिस को शक था। वह घटना वाले दिन से गाँव से लापता था। गाँव में पुलिस के दो जवान सादी वर्दी में ही तैनात कर दिये गये। इसके बाद जैसे ही संदिग्ध गाँव के पास नजर आया वैसे ही पुलिस के जवानों ने उसे धर दबोचा।
हैदराबाद ले जाना चाहता था आरोपी : पुलिसिया पूछताछ में आरोपी छुट्टु ने बताया कि उसकी पत्नि पिछले साल भर से उसके साथ नहीं रहती थी। उसके तीन जीवित बच्चे हैं। ऐसे में उसका झुकाव रुकमणी की ओर हो गया था। वह उससे विवाह करना चाहता था। इस बात को लेकर उसका युवती के परिजनों से विवाद भी हुआ था।
परिजन उसका विवाह उससे नहीं करना चाहते थे। घटना वाले दिन जब युवती महुआ बीनने के लिये गयी हुई थी, पीछे से आरोपी भी युवती के पास पहुँच गया। वहाँ पर उसने युवती से अपने साथ हैदराबाद चलने की बात कही, जिसे युवती ने ठुकरा दिया। इसके बाद आवेश में आये आरोपी छुट्टू ने सिर पर पत्थर पटककर युवती की हत्या कर दी और शव को पत्थरों के नीचे छुपा दिया।