आखिकार नकली किन्नर चढ़े पुलिस के हत्थे!

 

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। डूण्डा सिवनी पुलिस ने एक माह पहले नकली किन्नरों के द्वारा एक महिला के साथ की गयी लूट का खुलासा करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के अनुसार आरोपी नाथ संप्रदाय से जुड़े हैं जो बहुरूप धरने में माहिर होते हैं।

पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खाण्डेल ने बताया कि फरवरी माह की 26 तारीख को दो अज्ञात व्यक्ति किन्नरों के भेष में बबरिया कोहका स्थित अधिवक्ता शिवनंदन पटेल के घर पहुँचे थे। घर में उनकी पत्नि अकेली थी। इन आरोपियों ने महिला से पहले तो नैंग लिया और उसके बाद वे और भी राशि की माँग करने लगे। इस बीच उन्होंने महिला के अकेले रहने का अंदाजा लगा लिया और वे महिला के शरीर में पहने मंगलसूत्र, अंगूठी, चैन्स लटकन, कनछड़ी आदि लेकर फरार हो गये।

साईबर सेल की ली मदद : उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिये साईबर सेल की मदद ली और घटना के वक्त उस क्षेत्र के मोबाईलों को तलाशा जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि इन आरोपियों के मोबाईल धार जिले में सक्रिय हैं।

गोपाल खाण्डेल के अनुसार पुलिस ने इसके बाद धार जिले के सादलपुर में एक आरोपी लक्ष्मण पिता वीरूनाथ और उसके एक नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गयी चार पहिया सेलेरियो वाहन को भी जप्त कर लिया। इसके साथ ही लूटे गये सामान जिसकी कीमत एक लाख दस हजार रूपये को भी बरामद कर लिया गया है।

जिले में नहीं होती दर्ज मुसाफिरी : जिले में इन दिनों किरायेदारों और बाहर से आये लोगों का रिकॉर्ड नहीं रखा जा रहा है, जिसका परिणाम है कि अपराध होने के बाद आरोपियों को तलाशने में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ता है। जिले में इन दिनों पंजाब हरियाणा से बड़ी संख्या में हार्वेस्टर और उसके साथ कर्मचारी आये हुए हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में फेरी वाले आदि आये हुए हैं। जिला बीते दिनों काफी संवेदनशील रहा है। ऐसे में किसी घटना के अचानक हो जाने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.