जीर्णशीर्ण अवस्था में शाला भवन

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नगर के महावीर वार्ड में स्थित जिला स्कूल के पीछे की झाड़ झंकाड़ ऊग आने से कारण शाला भवन की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है लेकिन शाला प्रबंधन का ध्यान इस ओर बिल्कुल भी नहीं दिख रहा है।

जागरूक नागरिकों ने शिक्षा विभाग व नगर पालिका से इस ओर ध्यान देकर समय रहते उचित कार्यवाही की माँग की है। लोगों ने बताया कि देख रेख के अभाव में शाला भवन लगातार जर्जर होते जा रहा है, शाला की दीवारों में काई व सीपेज आ गया है। वहीं शाला भवन के पीछे की गली की नाली की सफाई भी ठीक से नहीं हो रही है।

नागरिकों का कहना है कि यहाँ सड़कों पर पानी बहता रहता है जिससे सीमेंट कांक्रीट (सी.सी.) सड़क भी जीर्णशीर्ण होते जा रही है। क्षेत्रवासियों ने नगर पालिका का ध्यान यहाँ की नालियों की सतही सफाई की ओर आकर्षित किया है।