जिला बदर को दबोचा पुलिस ने

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। कानून का उल्लंघन करते हुए, रंग पंचमीं का त्यौहार मनाने एक शातिर अपने घर तब पहुँच गया जबकि उसे वर्तमान में जिला बदर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छपारा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोकलपुर निवासी अजय पिता रमेश डोंगरे को जिला बदर किया गया था और इस दौरान उसे सिवनी ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों की सीमाओं से भी दूर रहने के लिये कहा गया था।

बताया जाता है कि अजय डोंगरे चोरी छुपे रंग पंचमी का त्यौहार मनाने के लिये अपने घर जा पहुँचा जिसकी सूचना पुलिस को मिल गयी। उक्त सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक रविन्द्र सिंह, आरक्षक राजेन्द्र कटरे, आरक्षक नन्दू और जयंत बघेल हरकत में आये और उन्होंने अजय डोंगरे को धर दबोचा।