(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। भले ही प्रदेश सरकार के द्वारा एक मई से पॉलीथिन पर लगाये जाने वाले प्रतिबंध को टाल दिया गया हो, किन्तु नगर पालिका परिषद पॉलीथिन का प्रयोग बंद कराने के लिये गंभीर नहीं दिख रही है। शहर भर में निर्धारित से कम माईक्रोन की पॉलीथिन का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है।
शहर में ऐसा कोई कोना शायद ही छूटा हो जहाँ पॉलीथिन के अवशेष हवा में उड़ते न दिखते हों। शहर भर में पॉलीथिन की पन्नियां या तो नालियों को चोक करती नजर आती हैं या फिर छोटे – बड़े पेड़ पौधों में फंसकर ये हवा में लहराती दिखती हैं। कुछ स्थानों पर तो लोग इनसे इस कदर आजिज आ चुके दिखते हैं कि उनके द्वारा इनका ढेर बनाकर इन्हें आग के हवाले कर दिया जाता है।
सब्जी की दुकान हो या किराना की दुकान, हर जगह निर्धारित से कम माईक्रोन वाली पॉलीथिन में सामग्री देने का क्रम बदस्तूर जारी है। कुछ साल पहले युवा नेत्री कोमल जैसवाल के द्वारा सिवनी को पॉलीथिन मुक्त कराने के लिये एक अभियान भी छेड़ा गया था, किन्तु भाजपा शासित पालिका परिषद के कथित असहयोग के चलते उनका यह अभियान भी एक पखवाड़े में ही धराशायी हो गया था।
यदा-कदा पालिका के साथ प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के द्वारा मानक मोटाई से कम मोटाई वाली पॉलीथिन की जप्ति की कार्यवाही अवश्य की जाती है। विडंबना ही कही जायेगी कि सिवनी में यह कार्यवाही शनिवार को की जाती है जबकि शहर के अधिकांश व्यापारिक प्रतिष्ठान इस दिन बंद रहते हैं।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.