डॉ.बिसेन ने जताया आभार

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। लोकतंत्र के इस चुनावी महायज्ञ में बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने जिस तरह बढ़-चढ़ कर उत्साह और उमंग के साथ अपनी मतदान रूपी आहुति डाली उसके लिये मैं समस्त मतदाताओं का आभारी हूँ। उक्त आशय की बात भाजपा के सांसद प्रत्याशी डॉ.ढाल सिंह बिसेन सिंह द्वारा कही गयी है।

डॉ.बिसेन ने कहा कि जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों ने उन्हें जो स्नेह और आशीर्वाद दिया है उसके लिये वे सदैव उनके ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह मतदान शांतिपूर्ण हो और लोग योग्य प्रत्याशियों को चुनने के लिये आगे आयें, यही उनकी इच्छा रही है। इस चुनावी प्रचार अभियान के दौरान कोई भी अप्रिय बात न हो इसका उन्होंने पूरा प्रयास किया है। बावजूद इसके उनके अथवा उनके साथी कार्यकर्त्ताओं से यदि कोई त्रुटि हुई हो या किसी को ठेस पहुँची हो तो इसके लिये उन्होंने लोगों से क्षमा याचना भी की है।

डॉ.बिसेन द्वारा कहा गया है कि इस चुनाव अभियान के दौरान उनके साथी कार्यकर्त्ताओं ने दिन-रात अथक परिश्रम किया और प्राण-पण से भाजपा तथा उन्हें विजयी बनाने के लिये वे जुटे रहे हैं। डॉ.बिसेन ने उन लोगों का भी आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही पार्टी के समस्त वरिष्ठ नेताओं, जन प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, क्षेत्र वासियों एवं चुनाव कार्य में लगे सभी शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों, पत्रकार गणों तथा इस चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में अपना प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग देने वाले सभी लोगों का उन्होंने आभार व्यक्त किया है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.