(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। बालाघाट के सांसद डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन अपने संसदीय क्षेत्र में एक दिवसीय प्रवास के तहत मंगलवार 04 जून को कटंगी, वारासिवनी एवं खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान वे कार्यकर्त्ताओं की बैठक लेकर चर्चा करेंगे साथ ही मतदाताओं का आभार भी व्यक्त करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत डॉ.बिसेन प्रातः 11 बजे सिवनी से रवाना होकर कटंगी पहुँचेंगे जहाँ दोपहर 12 बजे कटंगी में कार्यकर्त्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी है। इसके पश्चात 02 बजे डॉ.बिसेन वारा सिवनी पहुँचेंगे जहाँ कार्यकर्त्ताओं की बैठक में वे शामिल होंगे। शाम 04 बजे वे खैरलांजी पहुँचकर कार्यकर्त्ताओं से चर्चा करेंगे एवं मतदाताओं का आभार व्यक्त करेंगे।
डॉक्टर बिसेन के इस दौरा कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ ही मण्डल पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष एवं प्रमुख कार्यकर्त्ता गण शामिल रहेंगे।