(टूप सिंह पटले)
अरी (साई)। ईद उल फितर एवं महाराणा प्रताप जयंति के त्यौहार को देखते हुए अरी थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में ग्रामों के समस्त गणमान्य नागरिक शामिल रहे। अरी थाना प्रभारी नंद किशोर धुर्वे एवं प्रधान आरक्षक मोहम्मद अरशद खान द्वारा आने वाले त्यौहारों को सभी लोगों से व्यवस्थित सौहार्द्रपूर्ण शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी।
इस दौरान सड़क दुर्घटना में हो रहे मामलों को लेकर कर दो पहिया वाहन चालकों को हेल्मेट लगाने की समझाईश दी गयी। इस बैठक में नंद किशोर पटले, दिलीप यादव (मण्डम अध्यक्ष), तरूण हरिनखेडे़ (ब्लॉक अध्यक्ष युवा काँग्रेस) विजेन्द्र गेडाम, उत्तम बोपचे, मालिक खान, आधार सिंह राहंगडाले, फूलचंद पटले एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।