(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। गुरूवार की सुबह घर से निकले एक बुजुर्ग को दोपहर लगभग बारह बजे बस स्टैण्ड में चक्कर आए और वे जमीन पर गिर गए। बुजुर्ग को ईलाज के लिए 108 एंबूलेंस से अस्पताल ले जाया गया।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छपारा निवासी सेवा निवृत शिक्षक अब्दुल खालिक (72) अब्दुल अहद कुरैशी सिवनी किसी काम से आए हुए थे। इसी दौरान वे यातायात थाने के बाजू में चक्कर खाकर गिर गए, इससे उनके सर पर चोट आई। उन्हें एंबूलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ईलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचमाना बनाकर शव का पीएम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया है।