बुजुर्ग को आए चक्कर, मौत

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। गुरूवार की सुबह घर से निकले एक बुजुर्ग को दोपहर लगभग बारह बजे बस स्टैण्ड में चक्कर आए और वे जमीन पर गिर गए। बुजुर्ग को ईलाज के लिए 108 एंबूलेंस से अस्पताल ले जाया गया।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छपारा निवासी सेवा निवृत शिक्षक अब्दुल खालिक (72) अब्दुल अहद कुरैशी सिवनी किसी काम से आए हुए थे। इसी दौरान वे यातायात थाने के बाजू में चक्कर खाकर गिर गए, इससे उनके सर पर चोट आई। उन्हें एंबूलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ईलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचमाना बनाकर शव का पीएम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.