(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। पेंच टाईगर रिज़र्व सिवनी में 05 दिवसीय हाथी महोत्सव का शुभारंभ क्षेत्र संचालक, पेंच टाईगर रिज़र्व विक्रम सिंह परिहार द्वारा किया गया।
इस दौरान प्रातः पेंच टाईगर रिज़र्व के हाथियों को स्नान करवाकर नीम तेल की मालिश की गयी तथा वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ.अखिलेश मिश्रा द्वारा हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सक द्वारा महावतों एवं चाराकटर को हाथियों की उचित देखभाल हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। हाथी महोत्सव के आयोजन पर हाथियों को तरह – तरह के भोजन गन्ना, नारियल, मक्का, गुड़, चना, पपीता, अनानास तथा केला आदि का सेवन करवाया गया।
वर्तमान में पेंच टाईगर रिज़र्व में 05 पालतू हाथी हैं, जिनमें दो नर जंग बहादुर एवं गणेशा तथा तीन मादा सरस्वती, दामिनी एवं शैरोन हैं। मादा हाथी सरस्वती के अतिरिक्त अन्य सभी हाथियों का उपयोग गश्ती कार्य में पार्क प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर पेंच टाईगर रिज़र्व के क्षेत्र संचालक विक्रम सिंह परिहार, उप संचालक एम.बी. सिरसैया, सहायक वन संरक्षक बी.पी. तिवारी, सहायक वन संरक्षक छिंदवाड़ा श्रीमति भारती ठाकरे सहित प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी तथा अन्य क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित रहे।