हुई श्रीराम दरबार की स्थापना

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। सिवनी में श्रीबाल स्वरूप हनुमान मंदिर (महावीर टॉकीज के सामने) एवं श्रीराम जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम के तहत मंगलवार 09 अपै्रल को नगर के गाँधी चौक में रात्रि 09 बजे श्रीराम दरबार की स्थापना की गयी।

इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रकाण्ड पंडितों के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ भगवान राम माता जानकी, भगवान लक्ष्मण एवं पवनसुत हनुमानजी की प्रतिमा की स्थापना की गयी। आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि श्रीराम दरबार की स्थापना के पश्चात प्रतिदिन प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक संगीतमय महाआरती का आयोजन किया जायेगा।

महाआरती के पूर्व भगवान शिव की आराधना के बाद राष्ट्र गान का सामूहिक गान हुआ। बालरूप हनुमान मंदिर भजन मण्डल के द्वारा इस अवसर पर भगवान श्रीराम की महा आरती की अनुपम प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर हैहय कलचुरी महिला मण्डल के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा नगर के गणमान्य नागरिक, मातृ शक्ति एवं युवाओं ने भगवान श्रीराम की महाआरती का पुण्य लाभ लिया।

वहीं श्रीराम मंदिर शुक्रवारी में शनिवार 13 अपै्रल को प्रातः 11 बजे श्री रामलला का जन्मोत्सव मनाया जायेगा। इसी दिन दोपहर 03 बजे से भगवान श्रीराम की शोभायात्रा भी निकाली जायेगी। समिति द्वारा दोपहर 03 बजे से समस्त व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर शोभा यात्रा में शामिल होने की अपील की गयी है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.